आकाश एयर ने पहले विमान बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति ली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 11:41 AM (IST)

मुंबई, 21 जून (भाषा) दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा प्रवर्तित आकाश एयर का पहला बोईंग 737 मैक्स विमान मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंच गया।

इसके साथ ही कंपनी परिचालन शुरू करने के लिए जरूरी एयर परिचालन परमिट हासिल करने के करीब पहुंच गई है।

आकाश एयर ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 15 जून को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं।

आकाश एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से यह पहली आपूर्ति है।

आकाश एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News