महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के पांच प्रत्याशी विजयी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 12:09 AM (IST)

मुंबई, 20 जून (भाषा) महा विकास आघाडी को एक और झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की उन सभी पांच सीटों पर विजय प्राप्त की जिन पर उसने प्रत्याशी उतारे थे। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा।
राकांपा के एकनाथ खड़से को भी इस चुनाव में जीत हासिल हुई है। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए चुनाव हुए और इसमें 11 उम्मीदवार खड़े थे। भाजपा ने हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में भी शिवसेना को शिकस्त दी थी। विधानसभा में भाजपा की पर्याप्त सीटें हैं जिसके कारण वह परिषद की चार सीटों पर आसानी से अपने उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब हुई।
इसके अलावा भाजपा के पांचवें प्रत्याशी प्रसाद लाड भी अपनी पार्टी के बाहर के विधायकों के समर्थन से राज्य विधायिका के उच्च सदन में पहुंचने में सफल हुए। एक अधिकारी ने बताया कि आज हुए चुनाव में भाजपा के आठ तथा शिवसेना और राकांपा के दो-दो उम्मीदवारों ने 26-26 मतों का न्यूनतम कोटा हासिल किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News