ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:38 PM (IST)

मुंबई, 27 मई (भाषा) ओकाया पावर समूह की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ओकेया ईवी) ने अगले तीन साल में दस लाख वाहनों की बिक्री के साथ 10,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है।
ओकाया ईवी ने बताया कि कंपनी नौ महीने पहले घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतरने के बाद से अब तक 1.70 लाख वाहनों की बिक्री कर चुकी है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस दौरान उसने देश भर के सभी राज्यों में 400 से अधिक शोरूम के नेटवर्क के साथ बाजार में गहरी पैठ हासिल की है।
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी वर्तमान में क्लासआईसीक्यू 100 और 150, एवियनआईक्यू 100 और 150 और फास्ट ई-स्कूटर बेच रही है।
ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, ‘‘हम इस वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमने अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक ईवी बेचने और इस अवधि के दौरान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News