अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 77.53 पर बंद

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 04:36 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के चलते रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त के साथ 77.53 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.51 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.49 से लेकर 77.60 के दायरे में रहा।

रुपया कारोबार के अंत में 77.53 के स्तर पर बंद हुआ जो पिछले दिवस के बंद भाव 77.56 के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर की मांग में कमी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रुपये के लिए अच्छा संकेत है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 102.88 पर पहुंच गया। हालांकि डॉलर सूचकांक ने लगातार छह सप्ताह तक ऊपर जाने के बाद पहली बार साप्ताहिक आधार पर इस हफ्ते गिरावट भी दर्ज की।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,899.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत बढ़कर 112.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News