केनरा बैंक को चालू वित्त वर्ष में आठ से दस प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:38 PM (IST)

मुंबई, 16 मई (भाषा) केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एल वी प्रभाकर ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अग्रिमों में आठ से दस प्रतिशत और कॉर्पोरेट ऋण खंड में दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद जताई है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ ने सोमवार को बताया कि बैंक का अग्रिम 31,2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 9.77 प्रतिशत बढ़ा था।
प्रभावकर ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, "पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हमने ऋण वृद्धि में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा था और 9.77 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी।"
उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऋण वृद्धि में हमने आठ प्रतिशत की उम्मीद जताई है। हालांकि मौजूदा रूझान को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह दस प्रतिशत तक जा सकती है।"
प्रभाकर ने कहा कि बैंक का कुल मिलाकर लक्ष्य मार्च, 2023 तक बही-खाते के आकार को वर्तमान के 18.27 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये से आगे ले जाना है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News