गोल्ड बांड के समय-पूर्व विमोचन की दर 5,115 रुपये प्रति इकाई

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:01 AM (IST)

मुंबई, 15 मई (भाषा) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के समय-पूर्व विमोचन के लिए दर 5,115 रुपये प्रति इकाई तय की गई है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।
आरबीआई के निर्देशों के अनुसार जारी होने की तारीख से पांच वर्ष बाद गोल्ड बॉन्ड के समय से पहले विमोचन की अनुमति होती है। 17 नवंबर 2016 को जारी एसजीबी 2016-17 की तीसरी श्रृंखला की देय तिथि 17 मई, 2022 है।

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘17 मई, 2022 से पहले एसजीबी विमोचन के लिए प्रति इकाई 5,115 रुपये का मोचन मूल्य होगा। यह मूल्य नौ से 13 मई के बीच सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर है।’’
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) दरअसल सरकारी प्रतिभूतियां हैं और यह भौतिक सोना रखने का एक विकल्प हैं। बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।

टैक्समैनेजर.इन के मुख्य कार्यकारी दीपक जैन ने बताया कि एसजीबी से अर्जित ब्याज पर अन्य स्रोतों से आय के रूप में कर लगेगा जबकि बांड पर टीडीएस लागू नहीं होता।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News