मुंबई : एनसीबी ने विदेश डाक सेवा कार्यालय से डेढ़ करोड़ रुपये का हाड्रोफोनिक गांजा बरामद किया

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:00 AM (IST)

मुंबई, 14 मई (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई स्थित विदेश डाक सेवा कार्यालय (एफपीओ) में की गई दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 1.770 किलोग्राम हाइड्रोफोनिक गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि अमेरिका से आए कुरियर में मादक पदार्थ है जिसके आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने बाद में इस मादक पदार्थ के वास्तविक प्राप्तकर्ता को दक्षिण मुंबई के तारदेव इलाके से पकड़ा।
उन्होंने बताया कि पहले मामले में एनसीबी की टीम ने 850 ग्राम हाइड्रोफोनिक गांजा एफपीओ से जब्त किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान एजेंसी की टीम ने माल के वास्तविक प्राप्तकर्ता को पकड़ा। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी मुंबई में मादक पदार्थ तस्करों के लिए काम करता है।
अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने एफपीओ से ही 920 ग्राम हाइड्रोफोनिक गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि यह पार्सल भी अमेरिका से भेजा गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News