मुंबई में कोविड-19 के सामने आये 139 नये मामले

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 09:35 PM (IST)

मुंबई, 12 मई (भाषा) मुंबई में बृहस्पतवार को कोरोना वायरस के 139 नये मामले सामने आये लेकिन किसी की भी इस महामारी से जान नहीं गयी। महानगर में आज के नये मामले 23 फरवरी के बाद से सर्वाधिक संक्रमण हैं। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि इस महानगर में अबतक इस महामारी के 10,61,177 मामले सामने आये और मृतक संख्या आज 19,563पर यथावत रही है।
बीएमसी की बुलेटिन के अनुसार शहर में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 120 से अधिक मामले सामने आये हैं और मई में अब तक नौवीं बार तीन अंकों में नये मामले आये हैं। यहां 23 फरवरी को 168 नये संक्रमणों का पता चला था।

बुलेटिन के अनुसार 130 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अबतक 10,40,754 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं और फिलहाल 860 रोगी उपचाराधीन हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News