एमआरआई वार्ड में सांसद नवनीत राणा की फोटो खींचने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 10:48 PM (IST)

मुंबई, 11 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अमरावती से सांसद नवनीत राणा की तस्वीरें उस समय खींचने के लिए मामला दर्ज किया, जब उनका यहां एक निजी अस्पताल में एमआरआई जांच की जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल के सुरक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने एमआरआई वार्ड में प्रवेश करके राणा की तस्वीरें खींची। उन्होंने बताया कि एमआरआई अनुभाग में मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध है।

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 448 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को इस महीने की शुरुआत में राजद्रोह के एक मामले में जमानत मिली थी और इसके बाद नवनीत राणा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राणा दंपती को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के यहां निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने की घोषणा के बाद गिरफ्तार किया गया था।

नवनीत राणा को रिहाई के बाद पांच मई को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह मई को उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इस घटना को लेकर अस्पताल को नोटिस जारी किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News