भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश अप्रैल में आधा होकर 3.39 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 09:39 PM (IST)

मुंबई, 10 मई (भाषा) भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (ओएफडीआई) इस साल अप्रैल में आधा होकर 3.39 अरब डॉलर पर आ गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों ने अप्रैल, 2021 में देश के बाहर 6.71 अरब डॉलर का निवेश किया था।

आरबीआई के अनुसार मार्च की तुलना में अप्रैल में भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों में निवेश घट गया। मार्च, 2022 में यह 3.44 अरब डॉलर था।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि भारतीय कंपनियों के अप्रैल में कुल 3.39 अरब डॉलर के ओएफडीआई में इक्विटी के रूप में 54.87 करोड़ डॉलर और ऋण के रुप में 76.25 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया जबकि 2.08 अरब डॉलर की गारंटी जारी की गई।
रिजर्व बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी है और बैंकों की तरफ ऑनलाइन जानकारी के आधार पर इनमें परिवर्तन हो सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News