विक्रांत कोष के ‘दुरुपयोग’ का मामला: सोमैया, उनके बेटे ने अग्रिम जमानत का अनुरोध किया

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 09:58 PM (IST)

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया ने शनिवार को एक मामले में यहां सत्र अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की। यह मामला सेवामुक्त हो चुके विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ के संरक्षण के लिए एकत्र किए गए 57 करोड़ रुपये से अधिक के कोष से कथित हेराफेरी से संबंधित है।

इस सप्ताह की शुरुआत में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शहर के ट्रॉम्बे थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सोमैया और उनके बेटे ने अपने वकील हृषिकेश मुंदरगी के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिसपर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

वर्ष 1961 में सेवा में शामिल किए गए भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे 1997 में सेवा मुक्त कर दिया गया था। जनवरी 2014 में, जहाज को एक ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से बेचा गया था और उस वर्ष नवंबर में कबाड़ में बदल दिया गया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सोमैया पिता-पुत्र ने विमानवाहक पोत को कबाड़ बनने से बचाने के लिए धन जुटाने को लेकर एक अभियान शुरू किया था और 57 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने इस कोष के लिए कुछ राशि दान की थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव के कार्यालय में पैसा जमा करने के बजाय आरोपियों ने धन का दुरुपयोग किया। भाजपा नेता ने आरोपों से किया इनकार किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News