पश्चिमी तट के पास 20 दिन तक चले संयुक्त अभ्यास का समापन हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 05:42 PM (IST)

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंग- थलसेना, नौसेना और वायु सेना तथा तटरक्षक को समुद्र में एक साथ मिलकर काम करने का अवसर प्रदान करने वाले संयुक्त अभ्यास का समापन हो गया है। नौसेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘पश्चिम लहर (एक्सपीएल-2022)’ अभ्यास का पश्चिमी तट पर मंगलवार को समापन हो गया।
बयान के अनुसार, यह अभ्यास 20 दिन तक चला और इसका उद्देश्य पश्चिमी नौसैनिक कमान की ‘ऑपरेशनल’ क्षमता को परखना तथा नौसेना, थलसेना, वायुसेना और तटरक्षक के बीच समन्वय को बढ़ाना था। यह अभ्यास पश्चिमी नौसैनिक कमान के प्रमुख के निर्देशन में किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News