शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:40 AM (IST)

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 74.52 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारतीय रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.43 पर खुला, फिर फिसलकर 74.52 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.43 पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News