महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,393 नए मामले, 48 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 10:01 PM (IST)

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,393 नए मामले सामने आए जिसमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 416 मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,42,071 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,66,420 मामले सामने आ चुके हैं। ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के अब तक 2,759 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,225 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में वर्तमान में 21,86,124 संक्रमित घर पर पृथक-वास में हैं और 3,382 मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार मुंबई में संक्रमण के 3,568 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अभी कोविड के 2,79,930 मरीज उपचाराधीन हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News