ट्रैवल एजेंट के संगठन ने बजट में ‘एक भारत एक पयर्टन’ रूख अपनाने की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 07:42 PM (IST)

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) महामारी से बुरी तरह प्रभावित यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र के घरेलू उद्योग के पुनरुद्धार की खातिर भारतीय ट्रैवल एजेंट संघ (टीएएआई) ने आगामी आम बजट में ‘एक कर ढांचे’ पर आधारित ‘एक भारत एक पर्यटन’ रूख अपनाने की मांग की है।

इसके अलावा टीएएआई ने विमानों के ईंधन (एटीएफ) को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की भी मांग की है ताकि हवाई यात्रा को सभी हितधारकों के लिए सुगम बनाया जा सके। इसके साथ ही संगठन ने आपात ऋण गारंटी योजना के विस्तार का भी सरकार से अनुरोध किया है।

टीएएआई की प्रमुख ज्योति मयाल ने शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में समूचे ‘यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य’ क्षेत्र को समर्थन देने वाले कई पहलुओं पर ध्यान दिए जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि संकट से गुजर रहे इस क्षेत्र को मुश्किलों से उबारने के लिए ‘एक भारत एक पर्यटन’ की सोच की जरूरत है जिसमें ‘एक कर ढांचा’ हो।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News