बजाज फिनसर्व का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.63 प्रतिशत घटकर 1,256 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:21 AM (IST)

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) बजाज फिनसर्व लि. (बीएफएस) का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.63 प्रतिशत घटकर 1,256 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले समान तिमाही में विविध वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी ने 1,290 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने कहा है कि भारतीय लेखा मानकों के तहत उसकी बीमा अनुषंगियों बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस लि. (बीएएलआईसी) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस लि. (बीएजीआईसी) ने लाभ एवं हानि खाते के जरिये इक्विटी प्रतिभूति पोर्टफोलियो के बड़े हिस्से को उचित मूल्य पर रखने का विकल्प चुना है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 17,620 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,961 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत के उछाल से 2,125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,146 करोड़ रुपये था।
एक बयान में कहा गया है कि कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का एयूएम 26 प्रतिशत बढ़कर 1,81,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,43,550 करोड़ रुपये पर था।
तिमाही के दौरान बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ घटकर 304 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 330 करोड़ रुपये था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News