शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:31 AM (IST)

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.10 पर कारोबार कर रहा था।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में गिरावट के वैश्विक रूझान के अनुरूप सेंसेक्स में 1.7 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा विप्रो में 1.41 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.07 फीसदी, टीसीएस में 0.77 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.09 फीसदी की गिरावट आई।

बैंकों के शेयरों में भी गिरावट आई। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.33 फीसदी जबकि एचडीएफसी के शेयर 0.8 फीसदी गिरे।

दूसरी ओर मारुति सुजुकी और एम ऐंड एम के शेयर में एक फीसदी की बढ़त हुई। बजाज फाइनेंस के शेयर में 3.34 फीसदी और बजाज फिनसर्व में एक फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।
टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड और टाइटन के शेयर लाभ में रहे जिससे सेंसक्स में गिरावट सीमित रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News