मेरी नजर में फिल्म ‘अतरंगी रे’ केवल मानसिक बीमारी पर केंद्रित नहीं थी: आनंद एल रॉय

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:02 PM (IST)

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) फिल्म समीक्षक आनंद एल. राय को लगता है कि केवल प्रेम ही हर बीमारी का रामबाण इलाज हो सकता है। राय की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘अतरंगी रे’ मानसिक बीमारी के चित्रण को लेकर विवादों में रही, लेकिन राय ने कहा कि यह फिल्म उनकी नजर में कभी भी केवल मानसिक बीमारी पर केंद्रित नहीं रही। यह फिल्म एक रोमांटिक और संगीत ड्रामा है जिसे राय के लंबे समय से सहयोगी रहे हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म में सारा अली खान अैर धनुष ने अभिनय किया है। बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अक्षय कुमार की इसमें विशेष उपस्थिति है। फिल्म को घुमावदार और जटिल प्रेम त्रिकोण बताया जा रहा है। यह फिल्म गत 24 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई। ‘अतरंगी रे’ को लेकर मिली-जुली समीक्षा सामाने आई। कुछ समीक्षकों ने कहा कि फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर असंवेदनशीलता दिखी। फिल्म में 26 वर्षीय सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है, जो एक अंतरधार्मिक विवाह करने वाले माता-पिता की बच्ची है। रिंकू कम उम्र में अपने माता-पिता को खोने के आघात के साथ रहती है। बिहार में अपने माता के घर से भागने के एक और असफल प्रयास के बाद रिंकू की शादी एक तमिल व्यक्ति विशु (धनुष) से ​​जबरदस्ती कर दी जाती है। लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद वे अलग-अलग योजना बनाते हैं, जहां रिंकू अपने सज्जाद (कुमार) नामक प्रेमी से मिलने की उम्मीद करती है। ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए साक्षात्कार में 50 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि फिल्म का एकमात्र उद्देश्य ‘प्यार’ के लिए पागल दुनिया को प्रस्तुत करना था। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में दिलचस्प किरदारों को चुनने के लिए सराहे गए राय ने कहा कि उनके पिछले कामों की तरह रिंकू और विशु दोनों प्रमुख किरदारों के लिए प्यार एक प्रेरक शक्ति है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News