महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आए, 23 रोगियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 01:18 AM (IST)

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 71,70,483 हो गई। इसके अलावा 23 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,41,779 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिनभर में 39,646 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 67,60,514 हो गई।
राज्य में दिनभर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 125 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 1,730 हो गई है। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित 879 मरीज पूरी तरह से रोग से उबर चुके हैं।
राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजो की संख्या अभी 2,64,441 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News