आप मेरी प्रेरणा, ताकत रहे हैं : महेश बाबू ने रमेश बाबू की याद में कहा

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 05:02 PM (IST)

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू ने अपने बड़े भाई घट्टामनेनी रमेश बाबू के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी प्रेरणा और ताकत रहे हैं।

अभिनेता कृष्णा के बड़े बेटे रमेश बाबू का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण शनिवार रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। रमेश बाबू के परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी।

रमेश बाबू की शनिवार रात को तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि रमेश बाबू को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उनका निधन हो चुका था।

महेश बाबू ने अपने बड़े भाई की याद में ट्वीट किया, ‘‘आप मेरी प्रेरणा रहे हैं। आप मेरी ताकत रहे हैं। आप मेरा साहस रहे हैं। आम मेरा सब कुछ रहे हैं। यदि आप नहीं होते, तो आज में जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसके आधे पर भी नहीं होता। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा। इस जीवन में और यदि मुझे एक और जन्म मिला, तो उस जन्म में भी आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।’’
‘अतिथि’, ‘डूकुडु’ और ‘आगादु’ जैसी सफल फिल्मों समेत महेश बाबू की कई फिल्मों में रमेश बाबू ने मदद की थी।

रमेश बाबू ने अपने पिता कृष्णा की फिल्मों से एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और ‘अर्जुन’ और ‘अतिथि’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News