अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ खुला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 11:10 AM (IST)

मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसा कमजोर होकर 75.95 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भी रुपये के प्रदर्शन पर असर देखा जा रहा है।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर होकर खुला। शुरुआती सौदों में यह 75.94 रुपया प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था लेकिन फिर यह 17 पैसे और टूटकर 75.95 पर आ गया।
मंगलवार को पिछले सत्र में रुपया 75.78 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News