रिलायंस निप्पॉन लाइफ का चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार प्रीमियम में 20% से ज्यादा वृद्धि का लक्ष्य

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 06:45 PM (IST)

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) निजी जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार के प्रीमियम में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी रिलायंस कैपिटल (51%) और निप्पॉन लाइफ (49%) की एक संयुक्त उद्यम है।

कंपनी के कार्यपालक निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) आशीष वोहरा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “चालू वित्त वर्ष (अक्टूबर तक) में, हमारी नयी प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम वित्त वर्ष में बाकी महीने में अपने प्रदर्शन में सुधार और 20 प्रतिशत (पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए) से ज्यादा की वृद्धि को लेकर आशान्वित हैं।"
कंपनी का नया कारोबार प्रीमियम अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में 553 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 462 करोड़ रुपये था।

वोहरा ने कहा कि बीमा कंपनी की मौजूदगी ज्यादातर बचत बीमा वर्ग में है, जिसमें गारंटीड, पार्टिसिपेटिंग (पीएआर) और यूलिप उत्पाद शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News