दिल्ली-एनसीआर में 14 लाख वर्ग फुट में गोदाम बनाएंगी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, लोगोस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 08:59 PM (IST)

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लि. (एमएलएल) और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञ कंपनी लोगोस ने बुधवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 लाख वर्ग फुट के गोदामों की स्थापना के लिए दीर्घकालिक पट्टा समझौता करने की घोषणा की। इस तरह की एक सुविधा पहले से काम कर रही है। इस तरह का एक प्रतिष्ठान पहले से ही काम कर रहा है।

तीसरा पक्ष लॉजिस्टिक्स कंपनी एमएलएल ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत लोगोस तीन ग्रेड-ए गोदाम स्थापित करेगी जो दिल्ली-एनसीआर में लोगोस लुहारी लॉजिस्टिक्स एस्टेट में स्थित होंगे और कुल 14 लाख वर्ग फुट में फैले होंगे।

पांच लाख वर्ग फुट में फैला इस तरह का पहली सुविधा इस साल जुलाई में तैयार होने के बाद पूरी तरह से काम कर रही है।

बयान के मुताबिक, दो अन्य गोदामों का इस समय विकास किया जा रहा है और वे क्रमश: इस साल के अंत तक और अगले साल की शुरुआत तक चालू हो जाएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News