रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.91 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 06:57 PM (IST)

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई तथा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में बुधवार को रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

उभरते बाजार की मजबूत मुद्राओं, आईपीओ में विदेशी कोषों का निवेश प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी ने भी रुपये को समर्थन प्रदान किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.96 पर खुलने के बाद ऊंचे में 74.79 के नीचे में 75.02 तक गया।

अंत में रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अर्थव्यवस्था पर कोविड के नये स्वरूप का असर पड़ने की आशंका के बीच मंगलवार को रुपया छह पैसे के नुकसान के साथ 75.13 प्रति डॉलर रह गया था।

एचडीएफसी के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत आर्थिक आंकड़ों, उभरते बाजारों की मजबूत मुद्राओं और जोखिम भावनाओं में सुधार के बाद दिसंबर महीने के दौरान रुपये की मजबूत शुरुआत हुई।’’
बुधवार को एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में और मजबूती आई तथा फरवरी के बाद से बाजार की स्थितियों में सुधार के कारण उत्पादन और बिक्री में सबसे मजबूत वृद्धि देखी गई।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.96 रह गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.52 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.92 अंक की तेजी के साथ 57,684.79 अंक पर बंद हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News