श्रीराम ग्रुप ने किया उत्तराधिकार योजना का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 05:56 PM (IST)

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी श्रीराम ग्रुप ने मंगलवार को अपनी उत्तराधिकार योजना और एक प्रबंधन बोर्ड बनाने की घोषणा की।

श्रीराम ग्रुप के संस्थापक आर त्यागराजन ने संवाददाताओं से कहा कि समूह का प्रवर्तन-अधिकार पहले ही श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) को हस्तांतरित किया जा चुका है। वह आगे भी इस ट्रस्ट के प्रबंधन बोर्ड का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रबंधन बोर्ड में श्रीराम कैपिटल के प्रबंध निदेशक डी वी रवि, श्रीराम कैपिटल के पूर्णकालिक निदेशक आर दुरुवासन, श्रीराम कैपिटल के गैर-कार्यकारी निदेशक एवं श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर और श्रीराम कैपिटल के गैर-कार्यकारी निदेशक एवं श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन जसमीत सिंह गुजराल को शामिल किया गया है।

त्यागराजन ने कहा कि श्रीराम ग्रुप की वृद्धि लंबे समय में सामने आई मजबूत नेतृत्व टीम पर ही निर्भर करेगी। शीर्ष प्रबंधकों का यह समूह श्रीराम ग्रुप की कंपनियों के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने के साथ ही इनके क्रियान्वयन पर भी नजर रखेगा।

भाषा


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News