व्हाट्सएप को भुगतान उपयोगकर्ता आधार दोगुना करने के लिए एनपीसीआई की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:00 PM (IST)

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने भुगतान सेवा के लिए अपने उपयोगकर्ता आधार को दोगुना कर चार करोड़ करने की मंजूरी दे दी है।

भारत में व्हाट्सएप का कुल उपयोगकर्ता आधार 40 करोड़ है और इस मंजूरी के साथ उसे गूगल पे और फोन पे जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी कंपनी की लंबे समय से भुगतान के अवसरों पर नजर थी, लेकिन डेटा स्थानीयकरण संबंधी जरूरतों के कारण उसकी सेवा की शुरूआत में देरी हुई।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब नियामक वित्तीय क्षेत्र में बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों की भूमिका को लेकर खुलकर चिंता जता रहे हैं।

एनपीसीआई की वेबसाइट पर तीसरे पक्ष के ऐप की सूची से साफ हो जाता है कि व्हाट्सएप को उपभोक्ता आधार बढ़ाकर चार करोड़ करने की मंजूरी दे दी गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News