अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एयूएम : रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:02 PM (IST)

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2022-23 में आठ से दस प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक गतिविधियों में सुधार और मजबूत बही-खाते से एनबीएफसी कंपनियों के एयूएम में वृद्धि की संभावना है।
क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए इन कंपनियों के एयूएम में छह से आठ प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान जताया है। वही इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
क्रिसिल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि आमदनी की पहचान, संपत्ति के वर्गीकरण और प्रावधान (आईआरएसी) के नियमों पर स्पष्टीकरण के बाद गैर-बैंकिंग ऋणदाताओं की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 0.25-3 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘पिछले तीन वित्त वर्षों में कई चुनौतियों का सामना करने के बाद एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) का एयूएम अगले वित्त वर्ष में 8-10 प्रतिशत बढ़ने के लिए तैयार है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News