ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ग्लोबल स्टडी पार्टनर्स का अधिग्रहण करेगी अपग्रेड

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:01 PM (IST)

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रेड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की शैक्षणिक क्षेत्र की कंपनी ग्लोबल स्टडी पार्टनर्स (जीएसपी) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।
रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रवर्तित कंपनी अपग्रेड ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसपी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। यह अधिग्रहण समझौता 1.6 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में हुआ है। अपग्रेड ने विलय एवं अधिग्रहण के लिए कुल 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि रखी है।

जीएसपी का गठन 2015 में हुआ था। सिडनी मुख्यालय वाली इस कंपनी के ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में 600 से अधिक संस्थान तथा 1,300 से ज्यादा नियुक्ति भागीदार है।
अपग्रेड के चेयरमैन एवं सह-संस्थापक स्क्रूवाला ने कहा, "एक अग्रणी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी में रूप में हम 18 से 50 वर्ष की आयु के शिक्षार्थियों की आवश्यकता के सभी पहलुओं हो देख रहे हैं। हमारे लिए विदेश में पढ़ाई वृद्धि का एक प्रमुख पहलू है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News