मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर अजमल तोतला को पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 03:27 PM (IST)

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर अजमल तोतला को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उसे इस महीने की शुरुआत में नशीला पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त होने के मामले के संबंध में शुक्रवार को यहां सायन इलाके से पकड़ा गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने हाल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मादक पदार्थ के मामले में भी तोतला के नाम का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने महिला मादक पदार्थ तस्कर रुबीना नियाजु शेख का भी नाम लिया था।

पुलिस ने 20 नवंबर को आरिफ नसीर शेख (39) और अतीक हामिद शेख उर्फ इतल्ली (28) को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 13 ग्राम मेफेड्रोन और 4.13 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। दोनों धारावी इलाके के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस के दल ने उसी दिन माहिम इलाके में एक इमारत के पास एक एसयूवी को फुटपाथ पर खड़े देखा था जिसमें करीब चार लोग सवार थे। जब उन लोगों ने भागना शुरू किया तो पुलिस ने उनमें से दो को पकड़ लिया था। बाद में पुलिस ने मादक पदार्थ, नकदी, एक महंगा मोबाइल फोन और उनकी कार जब्त की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले के संबंध में तोतला की तलाश कर रही है और शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News