रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 74.68 पर आया

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 11:49 AM (IST)

मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) नकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर को देखते हुए शुक्रवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 74.68 पर आ गया।
व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा, विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में रुपया कमजोर नोट पर 74.60 पर खुला, उसके बाद फिर से गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.68 पर आ गया, जो पिछले बंद से 16 पैसे नीचे है।
बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.52 पर बंद हुआ था।
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 2,300.65 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News