रुपया दो पैसे की मामूली बढ़त से 74.40 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया शुरुआती गिरावट से उबर गया। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने में मदद मिली। अंत में रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे का इंतजार है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.53 के स्तर पर कमजोर रुख लिए खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.31 रुपये और निम्नतम स्तर 74.54 रुपये को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, विदेशी मुद्रा बाजार एक कमजोर कारोबार के दायरे में है। सभी को फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे और कई अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 323.34 अंक की गिरावट के साथ 58,340.99 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 96.70 हो गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.24 प्रतिशत घटकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News