अधिक लोग जा रहे हैं कार्यस्थल, महामारी के बाद कारोबारी गतिविधियां उच्चतम स्तर पर : रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:48 AM (IST)

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद पिछले सप्ताह कारोबारी गतिविधियां 14 प्रतिशत अंक (पीपी) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। लोगों के कार्यस्थल पर लौटने से कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई है। एक रिपोर्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी गई।

नोमुरा इंडिया ‘बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स’ (एनआईबीआरआई) यानी कारोबार फिर से शुरू होने की गतिविधियों को मापने वाला सूचकांक 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 114 पर पहुंच गया जो इससे पिछले सप्ताह 110.3 था।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार गूगल कार्यस्थल आवाजाही में 18.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हालांकि, श्रम भागीदारी दर 39.8 प्रतिशत पर सुस्त रही है, जबकि बिजली मांग पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.2 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें पिछले सप्ताह हालांकि इसमें 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के 9.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन साथ ही कहा है कि आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कतों की वजह से इसमें एक प्रतिशत की कमी रह सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News