सेबी के कार्यकारी निदेशक ने कहा, जिंस डेरिवेटिव बाजार के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:48 AM (IST)

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) जी पी गर्ग ने सोमवार को कहा कि निवेशकों के बीच जिंस डेरिवेटिव बाजार के बारे में जागरूकता बढ़ाने की तत्काल जरूरत है, क्योंकि इस खंड में वित्तीय समावेशन का स्तर बहुत कम है।

गर्ग ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) में विश्व निवेशक सप्ताह-2021 में कहा कि सभी हितधारकों को जिंस डेरिवेटिव के बारे में निवेशकों को शिक्षित करने के प्रयास करने चाहिए।
विश्व निवेशक सप्ताह-2021 का आयोजन 22-28 नवंबर के बीच किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के तत्वावधान में एक सर्वेक्षण किया था और हमने पाया कि जिंस डेरिवेटिव बाजार में वित्तीय समावेशन का स्तर बहुत कम है। भारत में वयस्क आबादी का केवल चार प्रतिशत ही जिंस बाजार में किसी प्रकार के निवेश के बारे में जानता है या उसके पास निवेश है।’’
उन्होंने कहा कि एक्सचेंजों, सेबी और अन्य हितधारकों को साथ मिलकर जिंस डेरिवेटिव के बारे में एक जागरूकता पहल की जरूरत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News