मुंबई : वांछित अपराधी रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली का नया मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 08:24 PM (IST)

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी के खिलाफ एक कारोबारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उससे पैसे लेने के आरोप में मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि रियाज भाटी 23 जुलाई को दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में वांछित था, जिसमें सह आरोपियों में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन वाजे शामिल हैं। एक कारोबारी की शिकायत पर भाटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है।

कारोबारी की शिकायत के अनुसार, भाटी ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में उसका वीडियो बनाकर उसे फंसाया और उससे 25 लाख रुपये की वसूली की। वर्सोवा पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार उसने दो खातों से 25 लाख रुपये का भुगतान किया। हमने भाटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 के तहत जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News