महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापसी की प्रक्रिया शुरू की

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 11:03 PM (IST)

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने फरवरी-मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों से वसूली गई फीस को आंशिक तौर पर लौटाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी।
कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंशिक रूप से परीक्षा शुल्क वापस कर रहा है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शुल्क वापस पाने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय से शुल्क वापसी की मांग की जा रही थी और बोर्ड ने अब यह प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News