महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 01:05 AM (IST)

मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया आंदोलन समाप्त हो गया है और आधी रात से बस सेवा सामान्य रूप से बहाल हो जाएगी। एमएसआरटीसी ने यह जानकारी दी।

निगम द्वारा देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि परिवहन मंत्री अनिल परब से मुलाकात के बाद यूनियनों की एक्शन कमेटी ने तत्काल प्रभाव से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। एमएसआरटीसी के अध्यक्ष परब ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ में शाम को यूनियन के नेताओं से मुलाकात की।

इस बैठक में एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। परब ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा और आवास भत्ता राज्य सरकार के कर्मचारियों के स्तर का होगा।

महाराष्ट्र एसटी कांग्रेस के महासचिव श्रीरंग बारगे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और वेतन में वृद्धि राज्य सरकार के कर्मचारियों के स्तर का करने की तीनों मांगे मान ली गई हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News