डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 75.08 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 08:30 PM (IST)

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) विदेशों में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 75.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निधियों की धन निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.98 रुपये पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.97 से 75.10 रुपये के दायरे में रहा। अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले यह 18 पैसे के नुकसान से 75.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ''कच्चे तेल और डॉलर इंडेक्स में तेजी के बाद भारतीय रुपये की शुरुआत कमजोर स्तर पर हुई।

परमार ने कहा, "आगे एक व्यस्त सप्ताह इंतजार कर रहा है, जिसमें केंद्रीय बैंक के कई फैसले, कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा, बड़े आईपीओ और कई महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियां शामिल हैं। वैश्विक वित्तीय बाजारों में एक सीमा के भीतर काफी उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।"
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 93.76 हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News