एमवीए के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं: सोमैया

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:36 AM (IST)

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

उन्होंने राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ नियमित रूप से आरोप लगाने के लिए निशाना साधा।

एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त किये जाने संबंधी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है।
मलिक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले को लेकर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे हैं और उनका आरोप है कि अधिकारी बॉलीवुड को निशाना बना रहे है।

सोमैया ने कहा, ‘‘समीर वानखेड़े को कुछ होता है तो लोग राज्य में मादक पदार्थ माफियाओं को नहीं बख्शेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News