शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल, निफ्टी भी 18,240 के पार

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 10:45 AM (IST)

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन एवं बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक ऊपर चढ़ा।

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 207.09 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 61,130.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 65.65 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,243.75 पर था।

सेंसेक्स में एचडीएफसी लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर था। इसके बाद टाइटन, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों का स्थान रहा।

दूसरी ओर, एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ।

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 336.46 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 पर और निफ्टी 88.50 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 18,178.10 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, शंघाई और सियोल मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News