बैंको का ऋण 6.67 प्रतिशत बढ़ा, जमा में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 10:12 AM (IST)

मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) बैंकों का ऋण 24 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में 6.67 प्रतिशत बढ़कर 109.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 9.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 155.95 लाख करोड़ रुपये रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एक साल पहले 25 सितंबर, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 102.72 लाख करोड़ रुपये और जमा 142.62 लाख करोड़ रुपये थी।
इससे पिछले 10 सितंबर, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.7 प्रतिशत और जमा 9.32 प्रतिशत बढ़ी थी।
वित्त वर्ष 2020-21 में बैंकों का ऋण 5.56 प्रतिशत और जमा 11.4 प्रतिशत बढ़ी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News