महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 09:42 AM (IST)

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) मराठवाड़ा एवं राज्य के अन्य भागों में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में समान प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में हिस्सा नहीं ले पाए छात्रों के लिए अक्टूबर में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के लिए नौ और 10 अक्टूबर को दोबारा सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मुंबई में जारी एक बयान में मंत्री ने कहा, '''' बारिश के कारण सीईटी परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। अगर कोई छात्र किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए तो उन्हें संबंधित सीईटी केंद्र को इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें भी दोबारा परीक्षा देने का मौका देने पर विचार किया जाएगा।''''
विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 20 सितंबर से ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो एक अक्टूबर को संपन्न होंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News