गोईगोनेटवर्क ने हिमाचल की स्पीति घाटी में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 03:46 PM (IST)

मुंबई, 25 मुंबई (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे से संबंधित स्टार्टअप कंपनी गोईगोनेटवर्क ने हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी के काजा में दुनिया का सबसे ऊंचा ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने पश्चिमी हिमालय में भारत एसी और ड्यूल सॉकेट टाइप दो चार्जर लगाए हैं। इसे ‘मेक इन इंडिया’ प्रमाणन हासिल है। यह एआरएआई और ओसीए प्रमाणन का अनुपालन करते हैं। यह स्टेशन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों और कारों की जरूरत को पूरा करेगा।

बयान में कहा गया है कि गोईगो ने हिमाचल प्रदेश में ईवी ढांचे के प्रोत्साहन के लिए टीवीएस मोटर कंपनी से करार किया है।

कंपनी ने कहा कि सरकार ने 2030 तक भारत को 100 प्रतिशत ईवी राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य के अनुरूप हम ईवी मालिकों को बिना किसी बाधा के लंबी दूरी की यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News