तटीय सड़क परियोजना का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है : बीएमसी प्रमुख

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 01:22 PM (IST)

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने मरीन ड्राइव से वर्ली तक 12,000 करोड़ रुपये की तटीय सड़क परियोजना का 40 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है, जिसमें एक किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि परियोजना का काम नवंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

चहल ने कहा कि अब तक पूरे किए गए कार्य में दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल के नीचे एक किलोमीटर लंबी और 40 फुट व्यास की एक सुरंग शामिल है। अब सिर्फ 900 मीटर सुरंग का काम बाकी है।

उन्होंने दावा किया कि यह देश में समुद्र के नीचे बन रही 40 फीट व्यास की ‘‘अपनी तरह की पहली’’ सुरंग परियोजना है।

चहल के अनुसार, मरीन ड्राइव और वर्ली के बीच नागरिक निकाय द्वारा बनाई जा रही तटीय सड़क परियोजना 27 किमी लंबी है।

चहल ने कहा, ‘‘ चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है और इस परियोजना का काम नवंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News