ब्रिजस्टोन को टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों की आपूर्ति का ठेका मिला

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:37 AM (IST)

मुंबई 22 सितंबर (भाषा) जापान की टायर बनाने वाली कंपनी ब्रिजस्टोन को वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों के लिए आपूर्ति का ठेका मिला है।
ब्रिजस्टोन इंडिया ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इस अनुबंध के तहत कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों के लिए अपने आर156 बिना ट्यूब वाले (ट्यूबलेस) टायर की आपूर्ति करेगी।
उसने कहा कि इन टायरों की आपूर्ति बिजली से चलने वाली उन 150 ई-बसों के लिए की जाएगी, जिनका निर्माण टाटा मोटर्स द्वारा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के लिए किया जा रहा है।
ब्रिजस्टोन इंडिया के वाणिज्यिक प्रमुख सुनील पुरी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि उन्होंने बेस्ट उपक्रम के लिए अपनी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं। हमारे बिना ट्यूब वाले आर156 टायर उच्च ईंधन दक्षता प्रदान करते है।’’
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल टायर ई-बसों के लिए उपयुक्त फिटमेंट है जो प्रौद्योगिकी के कारण पर्यावरण संरक्षण प्रदान करते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News