भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बनेगी वेब सीरीज़

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:12 AM (IST)

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) अबुदंशिया एंटरटेनमेंट भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज़ का निर्माण करने की योजना बना रहा है। प्रोडक्शन कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की।

"शेरनी", "शकुंतला देवी", "टॉयलेट - एक प्रेम कथा" और "एयरलिफ्ट" जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी अबुदंशिया एंटरटेनमेंट ने "फ़्लॉएड: द राइज़ एंड फ़ॉल ऑफ़ इंडियाज़ डायमंड मुगल नीरव मोदी" नामक पुस्तक के अधिकार हासिल कर लिए हैं। .
यह पुस्तक खोजी पत्रकार और लेखक पवन सी लाल ने लिखी है। नीरव मोदी पर पुस्तक लिखने के लिए पवन ने अपने अनुभवों और साक्षात्कारों की मदद लेने के अलावा काफी शोध भी किया है।

पुस्तक के आधार पर वेब सीरीज़ की पटकथा लिखी जा रही है। पवन इसके लिए सलाहकार लेखक की भूमिका निभाएंगे।

नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मामले में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहा है और इसको लेकर भारत में वांछित है। इस समय नीरव ब्रिटेन की एक जेल में बंद है और भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News