महाराष्ट्र: ''''दूर्भावनापूर्ण'''' टिप्पणियों के लिये परब ने सोमैया को नोटिस भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:44 PM (IST)

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया को कानूनी नोटिस भेजकर ''दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक'' बयान देने के लिए माफी मांगने को कहा।

मंत्री ने कहा कि अगर सोमैया ने 72 घंटों के भीतर माफी नहीं मांगी तो वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे और सोमैया से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगेंगे।

अधिवक्ता सुषमा सिंह के माध्यम से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि सोमैया ने शिवसेना नेता परब के खिलाफ ''''अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक'''' अभियान शुरू किया था।

नोटिस में कहा गया है, ''''मई 2021 से, आप लगातार सोशल मीडिया पर, दापोली में एक निर्माण / रिसॉर्ट के संबंध में झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने में लिप्त रहे हैं, जिसके साथ मेरे मुवक्किल का कोई संबंध नहीं है ... आपके ट्वीट राजनीतिक प्रासंगिकता और /या जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए के लिए सस्ता प्रचार प्राप्त करने पर आधारित है।‘’
नोटिस में सोमैया से ऐसे सभी ट्वीट्स को हटाने और लिखित में माफी मांगने के लिये कहा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News