अवमानना मामले में अदालत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को तलब किया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:57 PM (IST)

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को अवमानना के एक मामले में तलब किया है। एक गैर सरकारी संगठन के संस्थापक ने कथित तौर पर गलत एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अवमानना का मामला दायर किया है।

शिकायतकर्ता प्रवीण कामले ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद सोमैया ने उन पर महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री का दाहिना हाथ होने और मंत्री के इशारे पर अवैध काम करने का आरोप लगाया।
मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर शिकायत के अनुसार आरोप निराधार और अपमानजनक हैं। अदालत ने पिछले हफ्ते कहा था कि इसके समक्ष पेश दस्तावेजों से प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि सोमैया ने इस तरह के बयान दिए और अदालत ने उन्हें पांच अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News