टीकों की कमी के कारण मुंबई में निगम, राज्य सरकार के केंद्रों पर टीकाकरण स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 08:44 PM (IST)

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि टीके की खुराकों की कमी के कारण मुंबई में नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर 19 और 20 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा।
अगस्त में यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब नगर निगम प्राधिकरण ने टीके की खुराक की कमी के कारण अभियान को रोका है। इससे पहले, नगर निकाय ने 12, 13 और 4 अगस्त को टीकाकरण रोक दिया था।
बीएमसी ने एक बयान में कहा कि टीकाकरण अभियान 21 अगस्त को फिर से शुरू होगा, क्योंकि बृहस्पतिवार रात को टीकों का एक नया स्टॉक आने की उम्मीद है और अगले दिन नगर निकाय और सरकार द्वारा संचालित सभी केंद्रों को वितरित किया जाएगा।
नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए, नगर निकाय ने कहा कि मुंबई के लोगों को टीका भंडार की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण के बारे में लगातार सूचित किया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News