इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 220 प्रतिशत उछलकर 1,182 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 08:09 PM (IST)

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 220 प्रतिशत उछलकर 1,182 करोड़ रुपये रहा। ब्याज आय बढ़ने और खर्च कम होने से कंपनी क लाभ बढ़ा है।

एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 369 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।इस बैंक में एक अप्रैल, 2020 को इलाहबाद बैंक का स्वयं में विलय हुआ था।
बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ पद्मजा चुंदुरू ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘आलोच्य तिमाही में लाभ का कारण ब्याज खर्च में कटौती, ब्याज आय को बनाये रखना और ब्याज के अलावा अन्य आय में वृद्धि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विलय से कामकाज में तालमेल के साथ कोष की लागत कम करने में मदद मिली।’’
इंडियन बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 11,500.20 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 11,446.71 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 3,994 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जून तिमाही में 3,874 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ब्याज के अलावा अन्य आय 41 प्रतिशत बढ़कर 1,877 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 1,327 करोड़ रुपये थी। फंसे कर्ज की वसूली और विदेशी विनमय आय में वृद्धि से यह आय बढ़ी है।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में घटकर 9.69 प्रतिशत रही। एक साल पहले जून, 2020 में यह 10.90 प्रतिशत थी।

इंडियन बैंक का शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज 2021-22 की पहली तिमाही में घटकर 3.47 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3.76 प्रतिशत था।
बैंक द्वारा दिए गए कर्जों की रकम पहली तिमाही के अंत में 3,89,625 करोड़ रुपये और जमा 5,40,082 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर अग्रिम और जमा में क्रमश: छह प्रतिशत और 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई
उन्होंने कहा कि बैंक ने पहले चरण में 1,900 करोड़ रुपये के आठ खातों को राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. (एनएआरसीएल) में हस्तांतरित करने का निर्णय किया है।

बैंक ने एनएआरसीएल में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की निदेशक मंडल से मंजूरी हासिल की है। प्रबंधनिदेशक चुंदुरू ने बताया कि बैंक ने 1,900 करोड़ रुपये के आठ अवरुद्ध ऋण खातों की पहचान की है जिनको एनएआरसीएल को हस्तांतरित करने की योजना है।

बैंक का शेयर 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 139.25 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News