नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:14 AM (IST)

मुंबई, 23 जून (भाषा) पुलिस ने मुंबई के साकीनाका इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सहार थाने की पुलिस ने एनआईवीआर कॉरपोरेशन पार्क स्थित कथित कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा जिसपर आरोप है कि वह हवाईर अड्डे पर कैटरिंग सेवा में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया मंच पर नौकरी का विज्ञापन दिया था और बेरोजगारों से पंजीकरण के नाम पर राशि वसूलते थे।
अधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब कैटरिंग सेवा कंपनी के प्रबंधन ने देखा कि फर्जी कंपनी उसकी कंपनी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है और इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News